December 23, 2024

VIDEO : स्कूटी पर बच्चे को ले जा रही महिला के पीछे पड़ा कुत्तों का झुंड, पलक झपकते हो गया हादसा

stray-dogs-1-1

भुवनेश्वर। कुत्ते का कहर हर जगह जारी है। अक्सर लोग कुत्तों के भौंकने या पीछा करने से डर जाते हैं, ऐसे में कई बार वे किसी हादसे की चपेट में आ जाते हैं। एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो ओडिशा के बेरहामपुर शहर से सामने आया है, जहां स्कूटी चला रही महिला के पीछे पांच आवारा कुत्ते भाग रहे हैं। कुत्ते स्कूटी का पीछा करने के साथ ही भौंकते भी दिखाई दे रहे हैं।

इस बीच, कुत्ते के काटने के डर से स्कूटी सवार महिला ने अपना बैलेंस खो दिया और फिर तेज रफ्तार स्कूटी सड़क किनारे खड़ी एक कार से जा टकराई। इस भीषण टक्कर के चलते बच्चे समेत स्कूटी पर सवार दोनों महिलाएं उछलकर सड़क पर औंधे मुंह जा गिरती हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में बच्चे और दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। वीडियो सुनसान जगह का मालूम हो रहा है, क्योंकि सड़क पर कोई और गाड़ी आते-जाते नहीं दिख रही है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है महिला तेज रफ्तार में स्कूटी चला रही थी, तभी पांचों कुत्तों ने पीछे से दौड़ लगा दिया। वहीं, महिला और बच्चों को गिरते देख कुत्ते वहां से भाग जाते हैं।

error: Content is protected !!