April 6, 2025

VIDEO: …और जब मेरठ मेडिकल कॉलेज में बंदरों ने लैब टेक्नीशियन से छीने कोरोना टेस्ट सैंपल

monkey
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मेरठ।  उत्तर प्रदेश के मेरठ में लोग बंदरों के आतंक से बेहद परेशान हैं।  मेडिकल कॉलेज में भी बंदर लगातार मरीजों, और डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ को परेशान कर रहे हैं। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बंदरों ने एक लैब टेक्नीशियन से कोरोना जांच के लिए गए सैंपल ही छीन लिए। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। 

काफी मशक्कत के बाद भी बंदर नियंत्रित नहीं हुए और सभी सैंपल खराब हो गए। आखिरकार कोरोना जांच के लिए दोबारा सैंपल लिया गया।  वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बंदर पेड़ पर बैठकर छीने गए सैंपल को खाने की कोशिश कर रहा है और उसे बाद में गिरा देता है। 
मामले में सीएमएस डॉ धीरज बालियान ने बताया कि कोरोना जांच के लिए ये सैंपल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान बंदरों ने लैब टेक्नीशियन से सैंपल छीन लिए।  उन्होंने कहा कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी बंदर पकड़े नहीं गए, अब सैंपल दोबारा लिया जा रहा है। वही इस घटना का विडिओ वायरल होने के बाद प्रबंधन ने  लैब टेक्नीशियन को नोटिस जारी कर दिया हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version