रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास आज  देर शाम अचानक भीषण आग लग गई।  बताया जा रहा है कि स्टेशन से सटे होटल ली रॉय में आग लगी।  सूचना के बाद दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तक़रीबन 2 घंटे बाद  आग पर काबू पाया गया। 


आग लगने कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. अच्छी बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि राजधानी रायपुर में गर्मी के दिनों में अक्सर आग लगने की घटना सामने आती रहती है, जिसे लेकर प्रशासन मुस्तैद है। 

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...