सीएम भूपेश की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फोटो एवं आवाज बदलकर फ़ेसबुक पर पोस्ट !…. कांग्रेस ने दर्ज कराई रिपोर्ट
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नकली वीडियो कॉन्फ्रेंस एवं नकली आवाज निकालकर पोस्ट करने वाले नरसिंग राजपूत के खिलाफ बिलासपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कांग्रेस ने शिकायत में कहा कि भिलाई निवासी नरसिंग राजपूत के नाम से बने फ़ेसबुक एकाउंट द्वारा एक एडिट करके फ़ेसबुक में फर्जी पोस्ट किया है। शख्स ने नकली वीडियो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आवाज निकालकर एक साजिश के तहत बदनाम की जा रही है। उक्त वीडियो का शीर्षक हमर CM कका के अउ नांदगांववासी के बातचीत लिखा है। उस वीडियो में फ़ोटो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की लगाई गई है, जिसमें एडिट करके मुख्यमंत्री और राज्य सरकार को बदनाम करने की नीयत से कथित बातचीत की जा रही है।
कांग्रेस ने कहा कि सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एक साजिश के तहत झूठी और घृणा फ़ैलाने वाली पोस्ट लगातार डाली जा रही है, जिसमें शराब को बढ़ावा के नाम से नफ़रत फ़ैलाने वाली पोस्ट है, जिससे सभी आम जन आक्रोशित है, जिससे राज्य में कभी भी दंगा फसाद हो सकता है. आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना के दौर से गुजर रहा है, राज्य सरकार नियमों का पालन करते हुई, राज्य की जनता की स्वास्थ रक्षा में 24 घंटे मुस्तैद है. ऐसे समय में नरसिंह राजपूत द्वारा ऐसी पोस्ट साजिश के तहत बनाकर झूठी खबरे फैलाई जा रही है। इस तरह के द्वेष फैलाकर सरकार को बदनाम किया जा रहा है और उसके पोस्ट को सच मानकर लाइक शेयर, कमैंट्स किये हैं, उसका पोस्ट लोगों को उकसाने वाला है. कांग्रेस ने नरसिंग राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि कोई इस तरह का काम न कर सके।