December 23, 2024

VIDEO : काइरन पोलार्ड के छक्के गिनिए… सिर्फ 19 गेंदों में जिताया T20 मैच, फाफ डु प्लेसी की टीम की कर दी बत्ती गुल

POLARD

काइरन पोलार्ड. नाम तो सुना ही होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में पोलार्ड का पावर भले ही अब ना दिखता हो. लेकिन, T20 क्रिकेट के गलियारे में उनके नाम की धूम और गूंज दोनों अब भी बरकरार है. ये गूंज ताजा-ताजा CPL 2024 में 10 सितंबर को सेंट लुसिया किंग्स के खिलाफ खेले मुकाबले में सुनाई दी है. इस मैच में काइरन पोलार्ड ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स को जिताने के लिए 19 गेंदों में ही कोहराम मचा दिया. उनकी पारी के पारे का मिजाज ऐसा रहा कि उसमें चौके तो देखने को मिले ही नहीं. पोलार्ड ने जिस गेंद को भी उड़ाया, वो बस 6 रन के लिए गई. बल्ले से पोलार्ड के इस बल प्रदर्शन का असर ये हुआ कि त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने फाफ डु प्लेसी की टीम सेंट लुसिया किंग्स को धूल चटा दी.

पोलार्ड का पावर, 19 गेंद, 273.68 का स्ट्राइक रेट और छक्के…
काइरन पोलार्ड सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान भी थे. ऐसे में उनकी भूमिका सबसे बढ़कर थी. पोलार्ड ने अपने खेल में उसी की झलक दिखलाने की कोशिश की. उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग पर लगाम लगाने का सेंट लुसिया किंग्स के पास कोई विकल्प नहीं था. यही वजह रही कि वो तब तक नहीं रुके जब तक उनकी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स जीत नहीं गई. इस दौरान उन्होंने 19 गेंदें खेली और उस पर ऐसा कोहराम मचाया कि सब देखते रह गए. काइरन पोलार्ड ने 273.68 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के शामिल रहे.

त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 4 विकेट से जीता मैच, पोलार्ड हीरो
मुकाबले में सेंट लुसिया किंग्स ने पहले बैटिंग की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाए थे. जवाब में 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जीत को 5 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ये मैच 4 विकेट से जीता, जिसके नायक काइरन पोलार्ड बने. पोलार्ड ने बल्ले से तूफान मचाने से पहले गेंद से भी हलचल पैदा की, जहां उन्होंने 22 रन देकर 1 विकेट लिया.

मैच में लगे कुल 30 छक्के, सबसे ज्यादा पोलार्ड ने मारे
त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लुसिया किंग्स के बीच खेले मैच में कुल 30 छक्के लगे, जिसमें सबसे ज्यादा 7 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज काइरन पोलार्ड ही रहे. उनके अलावा उनके युवा टीम मेट 21 साल के पैरिस ने 6 छक्के लगाते हुए 33 गेंदों पर 57 रन बनाए. त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से कुल 17 छक्के लगे. वहीं सेंट लुसिया किंग्स की तरफ से 13 छक्के. दोनों टीमों के बीच दिखा छक्कों का ये फासला भी मैच में फर्क डालने वाला रहा.

error: Content is protected !!