रायपुर। लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर आये दिन कई मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं।  कभी शेर का तो कभी बंदर का, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है वो इन सभी से थोड़ा हटकर है।  आपने कभी जिराफ की फाइट देखी है, अगर नहीं तो इस वीडियो में देख सकते हैं कि जिराफ अपनी गर्दन को हथियार बनाकर उससे किस तरह लड़ते हैं।  वीडियो को अभी तक 22 हजार 700 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुधा रामेन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।  उन्होंने कैप्शन में लिखा, क्या आपने कभी जिराफ को लड़ते देखा है? इस वीडियो में देखें वो कैसे लड़ते हैं. वीडियो शेयर करते ही तेजी से वायरल हो गया।  इस वीडियो को 1200 से ज्यादा लाइक और कई कमेन्ट मिले हैं। 


एक यूजर ने लिखा, मैं इस तरह की लड़ाई को कुछ नाम देने की सोच रहा हूं. ‘Neck to Neck fight’. वहीं एक और यूजर लिखता है लॉकडाउन से ये भी निराश हो रहे हैं! 

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...