रायपुर। छत्तीसगढ़ भी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रहा हैं। कोरोना काल में मजदूरों की घर वापस आने को  लेकर देश भर में जगह जगह अव्यवस्था दुःख भरे नज़ारे देखे गए  हैं। वहीँ दूसरी तरफ बेमेतरा जिले के साजा में स्थित इस क्वारंटाइन सेंटर में निकल रही खुशियों के इस गीत से अच्छी व्यवस्था और स्वास्थ्य के प्रति सचेत प्रशासन का कार्य दिखता हैं। यहाँ इनके द्वारा गाये जा रहे समूह गीत में उनके घर जाने की खुशिया साफ़ झलक रही हैं। 

इस क्वारंटाइन सेंटर के विडिओ को साजा के एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया हैं।  उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है ……. 

आप सभी ने घर आने में हो रही तकलीफ़ें बहुत देख लीं हैं! आइए आपको घर पहुँचने की ख़ुशी भी दिखायें !! 😊

ये दृश्य है छत्तीसगढ़ के रेवेन्यू सब डिविज़न साजा के मुख्यालय से लगे हुए स्वर्गीय पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर के अंदर का। घर वापस आयी महिलाओं और पुरुषों के लिए भी अपने घर की महक मात्र, अपनी मिट्टी का सम्पर्क मात्र मानो संजीवनी हो, जो उनमें नयी ऊर्जा का संचार कर रही है। उनके द्वारा गाये गए भजन की ये झलक अद्भुत रूप से सम्मोहनकारी है, ख़ुशी देने वाली है। इनकी वापसी में लगे लोगों की दिन-रात के मेहनत का प्रतिसाद इनके चेहरों पर दिख रही ये चमक ही है, इनकी आवाज़ में सुनाई पड़ रही ये खनक ही है। ❤️

https://www.facebook.com/2139240532997449/videos/180217129958607/UzpfSTEwMDAwMjQ3MDkyNTcyNjoyOTgwMjMwNDc1NDAyNjIx/

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...