April 14, 2025

VIDEO – जॉन और मृणाल का ‘गल्ला गोरियां’ गाना रिलीज, दोनों स्टार्स के डांस ने मचाया धमाल

galla
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर पर फिल्माया गया गाना ‘गल्ला गोरियां’ गुरुवार के दिन रिलीज हो चुका है। 

यह पूरा गाना एक मैरिज फंक्शन के बैकग्राउंड पर फिल्माया गया है. जिसमें मृणाल पार्टी में आए जॉन को इम्प्रेस करने के लिए इस गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. इसमें वह जॉन के साथ अपनी शादी के सपने भी देखती हैं। 

Gallan Goriyan Song | Feat. John Abraham, Mrunal Thakur | Dhvani Bhanushali, Taz | Bhushan Kumar

वीडियो में मृणाल ने ग्रीन कलर लहंगा चुन्नी पहना है तो वहीं जॉन ब्लैक कलर की शेरवानी में दिख रहे हैं. इसमें वायरल वीडियो से फेमस हुए डब्बू अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव भी मृणाल के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि डब्बू अंकल गोविंदा के डांस नंबर ‘मैं से मीना से ना साकी से ना पैमाने से…’ पर डांस करके मशहूर हुए थे। 

इस गाने को म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। 

गाने को आवाज दी है भानुशाली और तेज ने. बोल कुमार और ताज ने मिलकर लिखे हैं, वहीं इसमें संगीत ताज ने दिया है. इसके वीडियो के निर्देशक आदिल शेख हैं। 

बता दें, यह गाना पिछले साल रिलीज हुई इन दोनों स्टार्स की फिल्म ‘बाटला हाऊस’ के लिए रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन फिल्म के मूड से मैच नहीं करने की वजह से इसे अब अलग एल्बम के रूप में रिलीज किया गया है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version