April 3, 2025

VIDEO: Rishabh Pant ने Jofra Archer की तूफानी गेंद पर लगाया रिवर्स छक्‍का, गंभीर बोले- ये तो मैं भी..

Rishabh-Pant-Jofra-Archer-Twitter
FacebookTwitterWhatsappInstagram

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत ने इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की फर्राटेदार गेंद पर वो किया जिससे फैन्‍स के मन में जेम्‍स एंडरसन की याद ताजा हो गई. रिषभ पंत ने करीब 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आ रही गेंद पर रिवर्स शॉट खेला और छकका लगाया.

जोफ्रा आर्चर ने कभी उम्‍मीद नहीं की होगी कि कोई बल्‍लेबाज उनकी गेंद पर रिवर्स खेलने का साहस भी कर सकता है. ऐसा करना आमतौर पर काफी जोखिम भरा होता है क्‍योंकि इसपर खुद को गेंद लगने का खतरा काफी अधिक होता है.

चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर रिषभ पंत ने रिवर्स शॉट लगाया. गेंद बल्‍ले के बीचों बीच लगने के बाद विकेटकीपर और स्लिप के ऊपर से सीधे छक्‍के के लिए गई. पंत के इस शानदार शॉट का वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्‍स इसपर काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

https://twitter.com/breakingbadass/status/1370371755705921540

रिषभ पंत के इस शॉट को देखकर कमेंट्री कर रहे पूर्व सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर भी अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए. गंभीर ने कहा कि मैंने भी अपने करियर में कभी ऐसा शॉट नहीं खेला है. पंत का शॉट वाकई लाजवाब है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version