April 2, 2025

VIDEO : फार्म हॉउस में जुआ खेलते सात गिरफ्तार, 26 लाख बरामद

Untitled
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद पुलिस ने जुए के मामले में इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई की। सिवनी स्थित फार्म हाउस में जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से 26 लाख नौ हजार तीन सौ रुपये बरामद किए हैं।


मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक जुआ खेलने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल और थाना मंदिर हसौद की एक विशेष टीम का गठन किया गया इसके बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मुखबिर के बताए अनुसार दबिश देकर रंगे हाथ सात आरोपितों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त नकद राशि, ताश पत्ती एवं सात नग मोबाइल फोन जप्त किए। आरोपितों के खिलाफ थाना मंदिर हसौद में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

राम नगर गुढ़ियारी निवासी सुनील जग्गी पिता जनकराम जग्गी, गंगा नगर खमतराई निवासी प्रकाश पाल पिता आनंदराम पाल, देवेंद्र नगर निवासी गणेश शुक्ला पिता देवी प्रसाद शुक्ला, खुर्सीपार भिलाई निवासी राकेश श्रीवास्तव पिता जेपी श्रीवास्तव, नयापारा बेमेतरा निवासी दिलीप कुमार पिता अतलदास माहेश्वरी, महावीर वार्ड भाटापारा निवासी देवेंद्र कुमार साहू पिता अशोक कुमार साहू, पुरानी बस्ती निवासी देव कुमार पिता अवाद राम कुमार

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version