December 22, 2024

VIDEO : ठेके पर पहुंचा बंदर, जबरन बोतल ली; ढक्कन खोला और पीने लगा…लोग बोले- गजब दारूबाज है यार

Untitled

मंडला/ Darubaaz Bandar: किसी बंदर को शराब पीने की लत लग जाए तो क्या हो? अगर आप सोच रहे हैं कि भला ये कैसे हो सकता है, तो जनाब पहले ये वीडियो जरूर देख लीजिए. वीडियो देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा. आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि ये हो क्या रहा है…

वायरल हो रहा ये वीडियो मध्य प्रदेश के मंडला का बताया जा रहा है. यहां एक शराब की दुकान के अंदर बंदर बैठा दिखाई दे रहा है. उसके हाथ में शराब की बोतल है.

बंदर काफी देर से बोतल का ढक्कन खोलने की कोशिश कर रहा है. कुछ लोग दुकान के बाहर से उसका वीडियो बना रहे हैं. वे आपस में बात भी कर रहे हैं.

बंदर काफी कोशिश के बाद बोतल खोल लेता है और उसके बाद शराब पीता दिख रहा है. दुकानदार भी कहता सुनाई दे रहा है, अच्छा तो तुम गलती से नहीं आए हो जानबूझकर आए हो…

वीडियो को ट्विटर पर sudhanshu maheshwari अकाउंट से शेयर किया गया है.

https://twitter.com/smaheshwari523/status/1415340792311279617

बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसमें बंदर ने गलती से शराब पीकर काफी उछलकूद मचाई थी.

error: Content is protected !!