मंडला। मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) में मुक्की जोन से बाघिन DJ का आज एक शानदार वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बाघिन DJ और उसके शावको ने पर्यटकों का रास्ता रोक सड़क पार करती नजर आ रही है। जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

वायरल वीडियो में बाघिन DJ अपने दो शावको के साथ नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते है कि आराम से DJ बाघिन पर्यटकों का रास्ता रोककर सामने से सड़क पार कर रही है। इसके बाद पीछे से बाघिन DJ के दो शावक भी दौड़कर सड़क पार करते हुए दिखाई दे रहे है। इस शानदार नजारे को वहां पर मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है। यह वीडियो कान्हा के मुक्की जोन का बताया जा रहा है, जो कि तेजी के साथ अब वायरल हो रहा है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब पर्यटकों को ऐसा नजारा देखने को मिला हो। कान्‍हा टाइगर रिजर्व में समय-समय पर पहले भी ऐसे नजारे सामने आते रहे हैं। इन दिनों बड़ी संख्‍या में सैलानी कान्हा नेशनल पार्क पहुंचकर वन्‍य जीवों का दीदार कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...