मुंबई। सड़क पर आपने ऑटो, रिक्शा, ई-रिक्शा जैसे वाहनों को चलते हुए तो देखा ही होगा, जिन्हें किसी न किसी ड्राइवर द्वारा चलाया जाता है, लेकिन क्या आपने बिना ड्राइवर के किसी वाहन को सड़क के चक्कर लगाते देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर ऑटो (Auto) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सड़क पर खड़ी ऑटो रिक्शा अचानक बिना ड्राइवर के ही चलने लगती है और बीच सड़क पर कई चक्कर लगाती है. इस वीडियो को @s_afreen7 नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक ऑटो ने खोया अपना आपा. बिना ड्राइवर के ही लगा डाले कई चक्कर, लोगों ने बहुत कोशिश की बेकाबू ऑटो को काबू में करने की. शुक्र है कोई हादसा नहीं हुआ… टार्जन द वंडर ऑटो… इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मुझे लगता है कि टेस्ला का ऑटो है यार… वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- लगता है सवारी न मिलने से पगला गया है.

देखें वीडियो-

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...