April 14, 2025

WAQF ACT : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ संशोधन विधेयक को दी मंजूरी

murmu

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 को शनिवार को अपनी मंजूरी दे दी. विधेयक को इसी सप्ताह संसद ने पारित किया था. राष्ट्रपति मुर्मू ने मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक-2025 को भी अपनी मंजूरी प्रदान कर दी. संसद के दोनों सदनों में यह पहले ही पारित हो चुका है.

इस बारे में सरकार के द्वारा की गई एक अधिसूचना में कहा गया है कि संसद के निम्नलिखित अधिनियम को पांच अप्रैल, 2025 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई तथा इसे सर्वसाधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया जाता है : वक्फ (संशोधन) अधिनियम-2025.

बता दें कि संसद ने शुक्रवार को इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी. वहीं 13 घंटे से अधिक देर तक चली बहस के बाद राज्यसभा ने इस विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी थी.

हालांकि चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने इसको लेकर कड़ी आपत्तियां जताई थीं, जिन्होंने विधेयक को ‘मुस्लिम विरोधी’ और ‘असंवैधानिक’ करार दिया. वहीं सरकार ने जवाब दिया था कि इस ऐतिहासिक सुधार की वजह से अल्पसंख्यक समुदाय को फायदा होगा.

गौरतलब है कि राज्यसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को काफी लंबी चर्चा के बाद 95 के मुकाबले 128 मतों से मंजूरी प्रदान कर दी थी.

इस विधेयक को लेकर सरकार ने दावा किया कि इसके पास हो जाने से देश के गरीब व पसमांदा मुसलमानों के अलावा इस समुदाय की महिलाओं की स्थिति में सुधाार लाने में मदद मिलेगी.

लोकसभा में इस विधेयक को गुरुवार को पारित कर दिया गया था, जिसमें 288 सदस्यों ने इसका समर्थन किया था जबकि 232 सदस्यों ने इसका विरोध किया था.

इसके अलावा संसद ने मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक को भी मंजूरी दे दी है, जिसे राज्यसभा ने भी अपनी मंजूरी दे दी है. हालांकि लोकसभा ने पहले ही विधेयक को अपनी मंजूरी दे चुकी है. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून भी बन गया है.

error: Content is protected !!