January 8, 2025

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नारायणपुर आगमन पर आत्मीय स्वागत

cm-narayanpur

रायपुर| प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आज नारायणपुर आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान जिले के स्थानीय कलाकारों द्वारा परम्परागत आदिवासी संस्कृति को प्रदर्शित करते नृत्य कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज नारायणपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। इस मौके पर सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र श्री दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक श्री चन्दन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेंडी उपस्थित रहे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, महिला संगठनों एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर आई जी श्री सुंदरराज पी, कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version