December 12, 2024

Watch : डे-नाइट टेस्ट में अंपायर ने भारत के साथ किया धोखा, क्रिकेट इतिहास का सबसे घटिया फैसला?

ceikkk

एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बड़ा ही अजीब मामला देखने को मिला। 58वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद मिचेल मार्श के पैड पर लगी। उन्होंने और भारतीय टीम ने जबरदस्त अपील की। फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया तो कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया। इसके बाद जो कुछ थर्ड अंपायर ने किया वह हैरान करने वाला था। उन्होंने पैड पर लगती गेंद को नजरअंदाज किया और बिना झिझक मार्श को नॉट आउट दे दिया। यह न केवल फैंस के लिए हैरान करने वाला रहा, बल्कि कमेंटेटर्स के बीच भी इसे लेकर चर्चा चलती रही।

दरअसल, 58वें ओवर की तीसरी गेंद हवा में बलखाते हुए मिचेल मार्श के पास पहुंची। मार्श पूरी तरह रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर गच्चा खा गए। गेंद पैड पर लगी तो टीम इंडिया ने जबरदस्त अपील की। हालांकि, फील्ड अंपायर ने सिरे से खारिज कर दिया तो रोहित सेना थर्ड अंपायर के पास अपील लेकर पहुंची। डीआरएस के बाद थर्ड अंपायर ने वीडियो रिव्यू किया, जिसमें फ्रंट एंगल से बैट-पैड लग रहा था, लेकिन साइड एंगल देखे बिना ही अंपायर ने अपना फैसला सुना दिया।

थर्ड अंपायर ने मिचेल मार्श को नॉट आउट करार दिया। भारत ने यहां रिव्यू गंवाया। हालांकि, बाद में देखने पर पता चल रहा था कि यह भारत के साथ धोखा हुआ है। गेंद मार्श के पैड पर लगी थी। वह एलबीडब्ल्यू आउट दिए जा सकते थे। स्निकोमीटर का इस्तेमाल भी हो सकता था, लेकिन हुआ नहीं। बता दें कि मैच में फील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ, क्रिस गैफनी हैं, जबकि रिचर्ड कैटलबर्ग थर्ड अंपायर हैं। मार्श हालांकि अंपायर से मिले इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। वह 26 गेंदों में एक चौके के दम पर 9 रन बनाकर आउट हुए।

उन्होंने अश्विन ने पंत के हाथों कैच आउट कराया। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 87.3 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 337 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक ट्रैविस हेड ने 141 गेंदों में 17 चौके और 4 छक्के दम पर 140 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 4-4 विकेट झटके।

error: Content is protected !!
Exit mobile version