weather : छत्तीसगढ़ के इन हिस्सों में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
रायपुर: राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह न्यूनतम तापमान बढ़ने के कारण ठंड अपेक्षाकृत कम महसूस हो रही है. शनिवार को भी प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में रात के तापमान में लगातार वृद्धि होने से ठंड में कमी आई है. पहाड़ी इलाकों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. उत्तर भारत से ठंडी हवाओं का आना बंद हो गया है. जिसकी वजह से बीते 3 दिनों से राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में ठंड कम महसूस हो रही है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक ‘प्रदेश में हवा की दिशा परिवर्तित हो चुकी है. जिसके कारण ठंडी हवा का आना बंद हो गया है. अपेक्षाकृत गर्म और नमी युक्त हवा आ रही है. अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होने के साथ ही न्यूनतम तापमान में 9 जनवरी तक दो से 3 डिग्री के वृद्धि होने की संभावना है. 9 जनवरी से 13 जनवरी तक फिर एक बार प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है. 9 जनवरी से प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ये दौर 13 जनवरी तक बना रह सकता है। इस बीच प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओला वृष्टि की सम्भावना भी है।