December 27, 2024

दुर्घटना से देर भली ! महिला की जल्दबाजी ने ले ली जान, देखें हैरान करने वाला वीडियो

beena-cctv

कोच्चि। केरल के कोच्चि स्थित बैंक में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बैंक से हड़बड़ी में बाहर निकलते वक्त एक महिला कांच के दरवाजे से टकरा गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की जल्दबाजी भारी पड़ गई और बैंक से निकलते वक्त वह दौड़ती हुई दरवाजे से टकरा गई।  यह घटना बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में सोमवार को घटी। 

https://www.youtube.com/watch?time_continue=25&v=DTfkhrYEuIk&feature=emb_title&has_verified=1


इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। महिला स्कूटी से बैंक पहुंची थी और चाबी बाहर ही भूल गई थी। बैंक के अंदर जाकर उसे चाबी का याद आया तो वह दौड़ते हुए बाहर जाने लगी। इतने में वह अंजाने में दरवाजे के कांच से टकरा गई। दरवाजे का कांच टूटकर उसके शरीर में घुस गया और खून बहने लगा। आनन-फानन में बैंक स्टाफ और ग्राहक महिला के पास पहुंचा और उसे उठाकर कुर्सी पर बिठाया। 


महिला का खून अधिक रिस रहा था और उसे ऐंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतका की पहचान बीना जीजू पॉल (46) के रूप में हुई है। वह चेरानेलूर की रहने वाली थीं। उनके शव को एमाकुलम मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। 

error: Content is protected !!