कोलकाता।  पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में एक भाजपा विधायक का शव बरामद किया गया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मंच गया है। 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोमवार को देवेन्द्र नाथ रे का शव उनके गांव के घर के पास बिंदाल में लटका मिला. स्थानीय लोगों का स्पष्ट मत है कि देवेन्द्र नाथ रे की हत्या कर शव को लटका दिया गया है.

इस संबंध में स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

बता दें कि बंगाल की हेमताबाद विधानसभा सीट आरक्षित सीट है. इस सीट पर गत विधानसभा चुनाव में भाजपा विधायक देवेन्द्र नाथ रे निर्वाचित हुए थे.

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...