November 15, 2024

सुबह राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिले DM, शाम को ट्रांसफर

कोलकाता। बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है. इस बीच दार्जिलिंग के डीएम का तबादला चर्चाओं में आ गया है. दरअसल, जिले के डीएम एस पून्नामबलम (S Ponnambalam) सोमवार सुबह राज्यपाल से मिलने गए थे. शाम को ममता सरकार ने डीएम को हटा दिया. 

एस पून्नामबलम को भूमि व भूमि सुधार और आरआर विभाग का संयुक्त सचिव बनाकर तबादला किया गया है. वहीं, एग्री मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शशांक सेठी को दार्जिलिंग जिले का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है. 

बता दें कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हाल ही में बंगाल पुलिस की तरफ से सिख व्यक्ति की पगड़ी के अपमान को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल की कानून-व्यवस्था पर राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की थी, लेकिन उचित जवाब नहीं मिला. राज्यपाल ने राज्य सरकार का गैर जिम्मेदाराना रुख बताया था.  

error: Content is protected !!