January 13, 2025

क्या है सेना का वो नियम जिसे बदलने की मांग कर रहे शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता, जानिए

NOK

देवरिया। 19 जुलाई, 2023 को सियाचिन में शहीद हुए कैप्‍टन अंशुमान सिंह को पिछले दिनों कीर्ति चक्र से सम्‍मानित किया गया। राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उनकी पत्‍नी स्‍मृति और मां मंजू सिंह ने यह सम्‍मान लिया। इस कार्यक्रम के बाद स्‍मृति ने बताया कि कैसे उनकी अंशुमान सिंह से मुलाकात हुई और शादी के मात्र पांच महीने बाद ही वह विधवा हो गईं। कीर्ति चक्र लेते समय स्‍मृति के चेहरे पर जो भाव थे, उसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों ने भावुक कमेंट किए। हालांकि, अब शहीद का परिवार दूसरी खबरों से चर्चा में आ गया है। अंशुमान के माता और पिता ने बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह एनओके (नेक्‍स्‍ट टू किन) नियम की परिभाषा तय करे। अभी इसके लिए जो मानदंड हैं, वे ठीक नहीं हैं। आइए आपको बताते हैं कि एनओके आखिर है क्‍या?

जब कोई शख्‍स सेना में भर्ती होता है तो उसे माता-पिता का नाम निकटतम रिश्‍तेदारों के रूप में दर्ज किया जाता है। शादी के बाद माता-पिता की जगह पत्‍नी का नाम दर्ज हो जाता है। जवान के शहीद होने के बाद आर्थिक मदद से लेकर तमाम सैन्‍य सुविधाएं उसकी पत्‍नी को मिलती है। इसी को एनओके कहा जाता है। कैप्‍टन अंशुमान सिंह के माता और पिता ने इसी नियम में बदलाव की मांग की है।

राहुल गांधी ने संसद में यह मुद्दा उठाने का दिया आश्‍वासन: पिता
देवरिया में अपने घर पर एक चैनल से बातचीत में कैप्‍टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह ने कहा- ‘एनओके का जो निर्धारित मापदंड है वह ठीक नहीं है। इस बारे में मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत करा चुका हूं। पांच महीने की शादी थी। कोई बच्‍चा नहीं है। बहू ने हमसे बगैर पूछे मेरे बेटे का परमानेंट पता भी बदलवा दिया है। अब हमारे पास क्‍या बचा है। इस नियम में चेंज होना चाहिए। अगर बहू परिवार में रहेगी तो क्‍या होगा। नहीं रहेगी तो क्‍या होगा। बच्‍चे होंगे तो क्‍या होगा। शहीद के ऊपर परिवार की कितनी जिम्‍मेदारी थी, ये सब भी देखना चाहिए। मेरे बेटे को कीर्ति चक्र मिला। मेरी पत्‍नी भी बहू के साथ सम्‍मान लेने गई पर वह कीर्ति चक्र को छू तक नहीं पाई। दो दिन पहले रायबरेली में राहुल गांधी से मुलाकात में मैंने यह मुद्दा उठाया था। राहुल जी ने मुझे आश्‍वासन दिया है कि वह राजनाथ सिंह से इस बारे में बात करेंगे और इसका कुछ हल निकाला जाएगा।’

पंजाब में है स्‍मृति सिंह का मायका
इसी तरह, मां मंजू सिंह ने कहा- ‘राहुल गांधी जी से बातचीत में मैंने यही कहा कि मेरे साथ तो यह घटना हो गई। पर नियमों में परिवर्तन हो ताकि आगे किसी अंशमुन सिंह के मां बाप को ऐसी समस्‍या का सामना न करना पड़े। बहुए भाग जा रही हैं। ऐसी घटनाएं समाज में बढ़ती जा रही हैं।’ गौरतलब है कि अंशुमान सिंह की पत्‍नी स्‍मृति सिंह पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं। अंशुमान के पिता का दावा है कि बेटे की तेरहवीं के अगले दिन ही वह अपने मायके चली गईं और दोबारा लौटकर नहीं आईं।

error: Content is protected !!