WhatsApp का नया प्राइवेसी फीचर, आपकी मर्जी के बिना रिसीवर के फोन में सेव नहीं होंगी फोटो और वीडियोज़

रायपुर। व्हाट्सएप हमेशा ही किसी न किसी नए फीचर्स पर काम करता रहता है. इस बार व्हाट्सएप एंड्रॉयड ऐप के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से कंपनी अपने यूज़र्स की प्राइवेसी को पहले से ज्यादा मजबूत करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप यूज़र्स की बातचीत पर प्राइवेसी का एक नया लेयर जोड़ने वाली है.
व्हाट्सएप की इस ‘एडवांस चैट प्राइवेसी’ फीचर की मदद से आप जिस भी फोटो, वीडियो यानी मीडिया फाइल्स को किसी दूसरे यूज़र्स के साथ शेयर करेंगे, उसके लिए यह विकल्प चुन सकते हैं कि आपकी मीडिया फाइल्स रिसीपियंट की गैलरी में ऑटोमेटिकली सेव होने से रोक सकें. इसके अलावा व्हाट्सएप में प्राइवेसी से जुड़े और विकल्प भी मिल सकते हैं, जैसे कि चैट हिस्ट्री को एक्सपोर्ट करने पर रोक लगाना और अन्य सुरक्षा फीचर्स आदि.
व्हाट्सएप का एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप अपने ऐप में एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर को डेवलप कर रहा है, जिसे फ्यूचर में आने वाले अपडेट के साथ रिलीज़ किया जा सकता है. इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्ज़न 2.25.10.4 में देखा गया है. यह फीचर ऑप्शन होगा और यूज़र इसे ऐप की सेटिंग्स में जाकर ऑन या ऑफ कर सकेंगे.
यूज़र्स जब इस फीचर को एक्टिव करेंगे तो उनके द्वारा भेजी गई मीडिया फाइल्स रिसीपियंट की डिवाइस गैलरी में अपने-आप सेव नहीं होगी. अगर रिसीपियंट इसे सेव करने की कोशिश करता है, तो उसे “Can’t auto-save media” नाम का पॉप-अप दिखाई देगा.
WABetaInfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप अपने ऐप में एडवांस चैट प्राइवेसी के अलावा भी प्राइवेसी के कई अन्य फीचर्स को पेश कर सकता है. व्हाट्सएप “एडवांस चैट प्राइवेसी” फीचर एक्टिवेट करने वाले यूजर्स के चैट हिस्ट्री को एक्सपोर्ट करने पर रोक लगा सकता है.