November 27, 2024

‘पायलट कब डुबो देगा और कब’… कांग्रेस प्रभारी बदले जाने पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कसा तंज, कहा- पहले राजस्थान में नैय्या डुबो दी, अब यहां डुबोने भेजा है…

रायपुर। कांग्रेस के प्रभारी बदले जाने पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर तंज कसा है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस को फिर से हाशिए पर ले जाएंगे. पायलट कब डुबो देगा और कब उड़ा देगा, इसका कोई भरोसा नहीं. पहले राजस्थान में नैय्या डुबो दी और अब यहां डुबोने भेजा गया है.

वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज के “राम के अलावा कोई मुद्दा नहीं है” वाले बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि, अभी तो 15 दिन ही हुआ है. कांग्रेस डरी और घबराई हुई है. 22 जनवरी को अयोध्या में विश्व के जननायक जन-जन के मन-मन के प्रणायता भगवान राम का जन्मस्थल पर मंदिर बन गया और जिस दिन प्राण प्रतिष्ठा होगी, उस दिन कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.

इतना ही नहीं दीपक बैज के “राममंदिर के मुद्दे पर चुनाव लडने” वाले बयान को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, बेरोजगारों ने उन्हें सबक सिखा दिया. पीएससी के घोटाले ने 20 लाख से ज्यादा युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है. बीजेपी के घोषणा पत्र में कहा गया है कि, यूपीएससी की तर्ज पर पारदर्शिता के साथ पीएससी में भर्ती करेंगे. यही युवाओं के साथ बड़ा विश्वास का कारण है.

सुशासन दिवस मनाने पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहार बाजपयी जी का जन्मदिन है. पूरा विश्व उसको सुशासन दिवस के रूप में मनाता है. मुख्यमंत्री किसानों को राशि जारी करेंगे. पीएम मोदी की यही गारंटी है कि सभी गारंटी पूरी होगी. बीजेपी के प्रति विश्वसनीयता का भाव जागेगा. आने वाले लोकसभा चुनाव में भी 11 सीटें जीतकर आएगी.

वहीं मंत्री बनाए जाने को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, केंद्रीय नेतृत्व ने कैबिनेट मंत्री बनाने का निर्णय लिया. पहले प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों का आशीर्वाद मिला. फिर बाबा बैजनाथ ने बुलाया. वहां छत्तीसगढ़ के खुशहाली की कामना की.

error: Content is protected !!
Exit mobile version