November 9, 2024

जहां हुआ कबीरधाम जिले का पहला नक्सल एनकाउंटर, उसी जगह एसपी और पुलिसकर्मियों ने खाया बोरे-बासी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में सोमवार को विश्व श्रमिक दिवस के मौके पर नेताओं से लेकर अधिकारी सबने बोरे-बासी खाया। इसी बीच कबीरधाम के एसपी डॉ.लाल उमेद सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी उसी जगह पर गए, जहां जिले में पहली बार एक नक्सल एनकाउंटर हुआ था। वहीं सबने बोरे-बासी खाया। पांच साल पहले इसी जगह पर मुठभेड़ में जवानों ने इनामी नक्सली को मार गिराया था। ये इलाका जंगल तरेगांव थाना क्षेत्र में आता है।

ग्राम धुमाछापर में 31 मई 2018 को जवानों ने मुठभेड़ में एक ईनामी नक्सली सुनील उर्फ मंगु को मार गिराया गया था। अब फिर से इस इलाके में नक्सली गतिविधियों की आसूचना प्राप्त हो रही हैं। जिसके मद्देनजर क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों में अंकुश लगाये जाने और सूचना की तस्दीक करने पुलिस गश्त पार्टी रवाना हुई है। क्षेत्र में नक्सल गश्त के दौरान नक्सलियों को सरेंडर करने को लेकर पंफलेट चस्पा किए गए।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए क्षेत्र का नक्सल गतिविधियों से मुक्त कराने के उद्देश्य से विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर गश्त पर गए एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, नक्सल ऑपरेशन डीएसपी कौशल किशोर वासनिक, संजय ध्रुव, थाना प्रभारी विकास बद्येल, थाना प्रभारी युवराज साहू, चौकी प्रभारी विमल लवनिया, उदल मरकाम समेत अन्य जवानों ने जंगल में नदी किनारे बोरे बासी का आनंद लिया।

error: Content is protected !!