January 7, 2025

पदभार को लेकर कहाँ हुआ तहसीलदार और सीएमओ के बीच जमकर विवाद… फिर अफसर का चैंबर हुआ सील….

4

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली नगर पालिका परिषद में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तहसीलदार अमित सिन्हा और नगर पालिका सीएमओ राजेश पात्रे के बीच जमकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।  दरअसल कल ही राज्य शासन ने नगर पालिका सीएमओ का ट्रांसफर करते हुए बिलासपुर नगर निगम में जोन आयुक्त के रूप में ट्रांसफर किया है।  जिसके बाद आज कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार सिन्हा चार्ज लेने नगर पालिका परिषद पहुंचे थे, जहां सीएमओ पात्रे ने स्थानीय निकाय के ट्रांसफर नियमों का हवाला देते हुए चार्ज देने से इंकार कर दिया।  इसके बाद अमित सिन्हा ने एक तरफ़ा चार्ज लेकर नगर पालिका परिषद में सीएमओ के चेंबर को ही सील कर दिया है।  इधर इस घटना को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।  अफसर के कुर्सी प्रेम को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी सुगबुगाहट हैं। 

इस पूरे मामले पर कलेक्टर का कहना है कि राजेश पात्रे का ट्रांसफर मुंगेली से हो गया है. इसलिए अब वे हमारे सीएमओ नहीं है। नगरीय क्षेत्र व्यवस्था न गड़बड़ाए इसलिए तहसीलदार को चार्ज लेने मैंने आदेशित किया था. लेकिन बचकाना हरकत करते हुए उन्होंने चार्ज देने से मना कर दिया है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version