April 6, 2025

खेत में काम करते वक्त किसान ने किया शानदार डांस, वीडियो शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए वीरेंद्र सहवाग

unnamed

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनते हैं. इतना ही नहीं वीरेंद्र सहवाग कई बारे अपने ट्वीट में अनोखे वीडियो भी शेयर करते हैं. वीरेंद्र सहवाग ने अब एक और नया वीडियो शेयर किया है जिसमें एक किसान खेत में काम करते हुए डांस कर रहा है.

किसान का डांस करने वाला यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सहवाग के शेयर किए गए वीडियो में किसान पंजाबी गाने पर ट्रैक्टर में बज रहे पंजाबी गाने पर डांस कर रहा है. किसान को डांस करता देख साथ काम रहे बाकी किसान भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाते हैं.

सहवाग ने इस किसान से मिलने वाली सीख के बारे में भी बात की है. सहवाग ने कहा, ”किसान ने बेहद ही साधारण लेकिन शानदार सीख दी है. आप चाहें कुछ भी करें, ऑफिस में काम हो या घर पर उसे पूरा आनंद लेते हुए करना चाहिए. हमें अपन सारों कामों को इस किसान की तरह की पूरी मस्ती के साथ करना चाहिए.”  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub