November 2, 2024

भूपेश बघेल को गेमिंग एप से प्यार क्यों ?, युवाओं का आपने क्या भविष्य बनाया : पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर

रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रायपुर के भाजपा एकात्म परिसर में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 2003 में पहली बार परिचय हुआ था. बाद में यहां का प्रभारी भी था. देश में घूमने का अवसर मिलता है.रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र को लेकर बैठक करूंगा. भूपेश बघेल को देखकर मुझे अजीत जोगी की याद आती है।

उन्होंने कहा, भूपेश बघेल अब गोबर पर भी तस्करी कर रहे. कैंडी क्रश को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा, भूपेश बघेल आपको गेमिंग एप से प्यार क्यों है. यह सवाल मैं जरूर उठाऊंगा. मुझे महादेव एप की कहानी बताई. भिलाई का एक जवान 200 करोड़ खर्चा कर रहा है. दुबई में सिनेमा के स्टार सहित सबको पेमेंट किया है. एक भक्त भूपेश बघेल के करीबी हैं, जिसमे उनके खिलाफ भी कार्यवाही की गई है. एक बात समझ आई कि भूपेश बघेल को गेमिंग एप से बहुत प्यार है. युवाओं का आपने क्या भविष्य बनाया है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 2003 में चुनाव था. क्या जलवा था. मैं मंत्री था जूनियर था. सारी जनता हमारे साथ है. आप लोग कहा से आ गए हैं. मीडिया भी उनके खिलाफ लिखने में था. एक हफ्ता मैं प्रचार में यहां था. अजीत जोगी अपनी पार्टी में दिल्ली को फिट रखते थे. मेरा और एक परिचय है, मैं पेसे से वकील हूं. पहले पटना हाई कोर्ट में वकालत करता था. चारा घोटाले में लालू जी को सजा हो चुकी है आगे और हो सकती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा, कोयला घोटाले में जब मैं गया, तब पता चला दो-दो कलेक्टर जेल में हैं. अधिकारी जेल में हैं.छत्तीसगढ़ कोयले की खान है. जान बूझ कर इसको ओल्सन करने की योजना बनाई गई है. छतीसगढ़ में भ्रष्टाचार बहुत पारदर्शी है. पावन खेड़ा को लेकर रविशंकर ने कहा, ये आपके लिए नोट कमाने की मशीन है. किसी को बेल नहीं हुआ है.ये बहुत बड़ी बात है. चाहे कोयला घोटाला या शराब घोटाला .?

रविशंकर ने कहा, आज सब जेल में हैं, परेशान हैं. मनमोहन सिंह को भी पाटिशन करनी पड़ी है. भाजपा कोई घोटाला छोड़ने वाली नहीं है. भाजपा की सरकार बनने वाली है, कितना भी प्रचार प्रसार कर लें. उन्होंने कहा, आवास योजना से क्यों चीड़ है.इनके मंत्री ने चिट्ठी लिखी है. यह योजना गरीब लोगों के लिए है. धान खरीदी को लेकर हम 2184 रुपए हम देते हैं. पीएम ने घोषणा भी की है हम और खरीदेंगे.

राम को लेकर राजनीति पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा, भूपेश जी आपके पिता ने राम के प्रति कितना काम किया गया है. यह जग जाहिर है. जब अखिलेश यादव की पार्टी के लोग बोलते हैं तो क्यों खामोश थे. खरगे साहब के पुत्र जब सनातन के खिलाफ बोलते हैं तो आप क्यों खामोश थे. सनातन इसलिए प्रभावी है, क्योंकि भगवान राम साबरी के झूठे बेर खाते हैं.

उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला हुआ है. चेयरमैन साहब के बेटे का भी नियुक्ति हुई है. हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है. राहुल गांधी जी को हमने कहा, आप ठीक से होमवर्क नहीं करते. नीतीश जी ने उन्हें जाति जनगणना की पोटली पकड़ा दी है. जाति जनगणना होगी तो वो कांग्रेस के अंदर लागू होगी की नहीं होगी कि वही चलेगा.

उन्हाेंने कहा, भाजपा में पिछड़े दलित, पिछड़ा कार्ड सभी वर्ग का ध्यान रखा है. राष्ट्रपति का विरोध कांग्रेस ने किया है. अभी तक जो टिकट वितरण हुआ है उसमें 31 ओबीसी के लोगों को टिकट दिया है. 14 महिलाओं को टिकट दिया है. 11 मंत्री ओबीसी समाज से आते हैं. पीएम खुद ओबीसी समाज से आते हैं.

अडानी के खिलाफ पोस्टर जारी करने पर रविशंकर ने कहा, होमवर्क नहीं करते हैं. देश के व्यापारी अगर निवेश करेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा. मेरे पास सारे कागज हैं. भूपेश बघेल अब ये बताएं कि मनमोहन जी के समय में ऑस्ट्रेलिया में निवेश किया था. X प्लस सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा, सरकार तो है ना देने के लिए क्यों नहीं दिया. धर्म परिवर्तन क्यों हो रहा है. संवेदनशील विषय है. कोई कार्यवाही नहीं होती है. भिलाई में भी कल हमला हुआ है. कोई कार्यवाही नहीं हुई है.

error: Content is protected !!