April 1, 2025

दिल्ली के पुजारी और ग्रंथी को हर महीने 18000 रुपए देंगे… केजरीवाल ने की घोषणा, कल से रजिस्ट्रेशन

DELHI

नईदिल्ली । आम आदमी पार्टी ने पुजारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंदिर और गुरुद्वारों में पूजा करने वाले ग्रंथियों के लिए योजना शुरू करने की घोषणा की है. PUJARI Granthi Samman Yojna के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारे में ग्रंथियां को हर महीने सम्मान राशि दी जाएगी. पुजारियों को स्कीम के तहत हर महीने 18 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.

इस स्कीम का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, पुजारी भगवान की पूजा कराता है, जिसने सदियों से हमारी परंपराओं और रीति रिवाज को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है. पुजारी की तरफ हम ने कभी ध्यान नहीं दिया. आज इस योजना के जरिए इसे वेतन या तनक नहीं कहूंगा बल्कि इनका सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहा हूं कि लगभग 18000 रुपए महीना सम्मान राशि आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद पुजारियों को दी जाएगी.

केजरीवाल ने क्या कहा?
इस स्कीम का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह देश में पहली बार हो रहा है, आज तक देश में कभी ऐसा नहीं हुआ. हम ने दिल्ली में कई काम पहली बार किए, हम ने स्कूल अच्छे किए पहली बार किए, अस्पताल अच्छे किए पहली बार किए, महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री की पहली बार की, ऐसे ही यह पहली बार हो रहा है. बीजेपी सरकार और कांग्रेस की सरकार भी इससे सीख कर अपने-अपने राज्यों के अंदर पुजारी और ग्रंथियां के लिए सम्मान योजना शुरू करेंगे.

कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
केजरीवाल ने कहा, इस योजना के लिए कल से यानी 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. उन्होंने कहा, कल मैं हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस जाऊंगा और वहां के पुजारी का रजिस्ट्रेशन शुरू करूंगा, इसके बाद दिल्ली के सभी मंदिर और गुरुद्वारे में सभी विधायक और कार्यकर्ता पुजारी और ग्रंथियां का रजिस्ट्रेशन कल से करेंगे.

बीजेपी रोकने की कोशिश न करें
इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी से हाथ जोड़कर विनती है कि जैसे महिला सम्मान योजना को रोकने के लिए पुलिस भेजी लेकिन वो रोक नहीं पाए और रजिस्ट्रेशन हो रहा है उन्होंने संजीवनी योजना रोकने की कोशिश की लेकिन रोक नहीं पाए लेकिन पुजारी और ग्रंथियां की योजना को रोकने की कोशिश ना करें वरना पाप लगेगा, इससे पहले उन्होंने पाप किए हैं, लेकिन इससे और भी ज्यादा पाप बीजेपी को लगेगा.

केजरीवाल ने आगे कहा, अगर आप पुजारी और ग्रंथियो को परेशान करोगे, उनके पास पुलिस भेजोगे तो उनके मन से बददुआ ही निकलेगी, उनकी तनक के लिए पैसे की कमी नहीं होने देंगे.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसी के चलते सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. अभी तक आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 की 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. साथ ही पार्टी ने महिला सम्मान योजना से लेकर संजिवनी योजना तक कई योजनाओं को जीतने के बाद शुरू करने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में अब पार्टी ने पुजारी सम्मान योजना शुरू की है.

error: Content is protected !!
News Hub