November 25, 2024

55 की महिला स्वास्थ्य संयोजक : नदी पार कर की 134 लोगों की मलेरिया जांच

कोंडागांव।  छत्तीसगढ़ सरकार की ‘मलेरिया मुक्त बस्तर’ अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य संयोजक अहम भूमिका निभा रहे हैं।  ऐसा ही एक उदाहरण कोंडागांव जिले से सामने आया है।  यहां के उप स्वास्थ्य केंद्र चिमड़ी की एक महिला स्वास्थ्य संयोजक सुरबाला विश्वास ने अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा और समर्पण भाव की मिसाल पेश की है।  

सुरबाला विश्वास 55 साल की हैं, लेकिन जज्बे की कोई नहीं है. मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के लिए सुरबाला ने अपनी सहयोगी के साथ उफनती नदी पार की और आश्रित ग्राम चलका के नयापारा पहुंची. बता दें, बस्तर के कई गांव आज भी मुख्य मार्गों से दूर है. यहां तक पहुंचने के लिए सड़कें तक नहीं है, लेकिन ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर 55 साल की स्वास्थ्यकर्मी ने नदी पार कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। चलका पहुंचकर सुरबाला ने ग्रामीणों की मलेरिया जांच की, इसके लिए ग्रामीणों के घरों के साथ-साथ खेतों तक के चक्कर लगाए. गांव में कुल 134 लोगों की जांच की गई. जिसमें 1 व्यक्ति को पीएफ मलेरिया पॉजिटिव निकला, जिसे स्वल्पाहार के साथ मलेरिया की दवाई दी गई। 


स्वास्थ्य संयोजिका विश्वास कहती हैं कि कठिन परिस्थितियों में भी कार्य करने के लिए भी उन्हें 2800 ग्रेड पे नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए उन्होंने सरकार से नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में दिन-प्रतिदिन कामों का भार बढ़ाया जा रहा है, लेकिन ग्रेड पे में कोई सुधार नहीं हो रहा है. इस कर्मठ स्वास्थ्य संयोजिका ने वर्तमान सरकार से विनम्रता पूर्वक निवेदन करते हुए निवेदन किया है कि उनके वेतन विसंगति को दूर करते हुए 2800 ग्रेड पे प्रदान कर सम्मानजनक वेतन दिए जाएं। 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की तारीफ की थी. इस अभियान के लिए विभाग और छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ हुई है, लेकिन इतने कठिन परिस्थिति में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी सरकार से मिल रहे वेतन से खुश नहीं हैं. सरकार इन्हें अब तक संतुष्ट नहीं कर सकी है. ऐसे में इस ओर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है, ताकि काम करने वाले कर्मचारी भी हताश न हों. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version