January 11, 2025

World Cup T20 2024 : अफगानिस्तान की जीत के बाद भारत के लिए खतरे की घंटी, सेमीफाइनल की जंग हुई दिलचस्प

indian-team_625x300

World Cup 2024 T20 Match: सुपर 8 के एक मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराकर सभी को चौंका दिया है. उसकी इस जीत से भारत (India) के लिए भी खतरे की घंटी बज गई है. अफगानिस्तान की इस जीत को टी-20 वर्ल्ड कप का बड़ा उलटफेर माना जा रहा है. अफगानिस्तान की इस जीत से सुपर 8 की जंग बड़ी दिलचस्प हो गई है. सुपर 8 में ग्रुप ए में कौन सी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता. यूं तो भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप ए में टॉप पर बनी हुई है. लेकिन उसकी भी जगह सेमीफाइनल के लिए पक्की नहीं हुई है. इस मैच से पहले जहां भारतीय टीम दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर खड़ी थी लेकिन अफगानिस्तान की जीत से भारत के समीकरण में भी ट्विस्ट आ गया है.

भारत के लिए बज गई खतरे की घंटी
अब ग्रुप ए में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया एक-एक जीत के साथ बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला भारत के साथ होगा तो वहीं अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के साथ खेलेगी. अब भारत से यदि ऑस्ट्रेलिया हार जाता है और अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश से जीत जाती है तो सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम पहुंच जाएगी. वहीं, भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है और बांग्लादेश, अफगानिस्तान को हरा देता है तो फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंच जाएगी.

सेमीफाइनल की जंग हुई दिलचस्प
अगर भारतीय टीम अपने अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है तो भारत के पास 4 अंक होंगे और ऑस्ट्रेलिया के भी 4 अंक हो जाएंगे. वहीं, दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम अगला मैच बांग्लादेश से जीत जाती है तो फिर तीन टीमों के अंक 4-4 हो जाएंगे. ऐसे में रन रेट जिस टीम का बेहतर होगा वह टीम दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. टॉप एक पर वही टीम पहुंचेगी जिसका रन रेट बाकी दो टीमों से बेहतर होगा.

error: Content is protected !!