WTC Scenario : टीम इंडिया भूल जाओ WTC फाइनल!, गाबा में हार के बाद ऐसा हो जाएगा भारत का हाल
नईदिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने करीब 445 रन बोर्ड पर लगा दिए. इसके जवाब में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरफ फेल हो चुका है. एडिलेड के बाद गाबा में भी टीम इंडिया पर हार के बादल मंडरा रहे हैं. यदि गाबा में टीम इंडिया की हार होती है तो उसके WTC फाइनल 2025 खेलने की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगेगा. आइए देखते हैं कि यदि गाबा में भारत हार जाता है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया की स्थिति क्या होगी और उसके WTC फाइनल के लिए समीकरण क्या होंगे.
गाबा में हारने के बाद टीम इंडिया का क्या हाल होगा?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, भारत और ऑस्ट्रेलिया ही बनी हुई है. फिलहाल साउथ अफ्रीका 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और टीम इंडिया 57.29 फीसदी अंकों के साथ नंबर तीन पर है. यदि टीम इंडिया गाबा टेस्ट हारती है तो वो नंबर तीन पर ही बनी रहेगी लेकिन उसके पॉइंट्स कम हो जाएंगे.
वहीं इसके बाद टीम इंडिया सीरीज के बचे हुए दोनों मैच जीत लेती है तो उसके अंक 58.8% हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के अंक 57% रहेंगे. तब भारत नंबर 2 और ऑस्ट्रेलिया नंबर तीन पर आ जाएगा. भारतीय टीम यदि बिना किसी और टीम पर डिपेंड हुए WTC फाइनल 2025 में सीधेफाइनल में प्रवेश करना चाहती है तो उसे गाबा टेस्ट को जीतना ही होगा इसके बाद सीरीज के बचे हुए दो मैचों में भी जीत दर्ज करनी होगी.
भारत के WTC 2025 फाइनल के लिए अन्य समीकरण
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यदि टीम इंडिया 1-3 या 1-4 से हार जाती है तो फिर वो WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जगह बना लेगा. वहीं अगर BGT 2-2 से ड्रॉ होती है तब टीम इंडिया के WTC में पहुंचने के लिए श्रीलंका को कमाल करना पड़ेगा. श्रीलंका को अपने घर में दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करना होगा. इसके अलावा एक और समीकरण यह है कि यदि BGT ऑस्ट्रेलिया 3-2 से अपने नाम करता है तब दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच हारना होंगे तब टीम इंडिया के चांस बनेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच कम से कम एक मैच भी ड्रॉ होना जरुरी है.