December 24, 2024

यमुना बैंक छोड़ बाहर निकली : लाल किले की दीवार तक पहुंचा पानी, घटाई गई मेट्रो की स्पीड, जाम हुई दिल्ली

DILLI FLUD

नईदिल्ली। दिल्ली में यमुना नदी अब लोगों के घरों तक दस्तक देने लगी है. यमुना बाजार और खादर के निचले इलाकों के बाद अब वजीराबाद और सिविल लाइन में भी लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. यमुना नदी का पानी लाल किले की दीवार तक पहुंच गया है. दिल्ली मेट्रो ने सूचना दी है कि यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दी गई है. हालांकि, यहां पर ट्रेन बदलने की सुविधा जारी रहेगी. यमुना नदी के ऊपर मेट्रो की स्पीड भी अधिकतम 30 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है. दूसरी तरफ, विकास मार्ग, रिंग रोड, NH 24 और शास्त्री पार्क इलाकों में सड़कों पर जलभराव की वजह से जाम लग गया है. एक राहत की खबर है कि प्रगति मैदान टनल से पानी निकाल लिया गया है और इसे फिर से ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है. रिंग रोड के कई हिस्सों को अब पूरी तरह से बंद कर दिया है. निगम बोध घाट के श्मशान पर पूरी तरह से पानी भर गया है और यह पानी अब अब श्मशान को पार करके सड़क तक आ गया है.

गीता कॉलोनी से लाल किला के पीछे आने वाले फ्लाइओवर के नीचे जलभराव के चलते कई बस और ट्रक फंस गए हैं. इस पूरे मामले पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, ‘जब जलस्तर इतना ऊंचा हो जाएगा तो यमुना अपने बैंक से बाहर निकलेगी. इसके चलते कई नालों में पानी भर गया है और कश्मीरी गेट के आसपास के इलाकों में सड़कों पर पानी आ गया है. अभी हमारी प्राथमिकता लोगों को निकालने की है. सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर हम लोगों को निचले इलाकों से निकालकर राहत कैंप में ले जा रहे हैं. हम लगातार हरियाणा के संपर्क में हैं कि वह कम से कम पानी छोड़े.’

जाम हुई दिल्ली
सराय काले खां के एंट्री प्वाइंट पर, विकास मार्ग पर, रिंग रोड पर और कई अन्य सड़कों पर जाम लग गया है. भारी संख्या में वाहनों के आने और कई रास्ते बंद होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आउटर रिंग रोड पर सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. पंजाब और हरियाणा से आने वाली बसें अब सिंघू बॉर्डर पर ही रोकी जा रही हैं. मुकरबा चौक से पूरा ट्रैफिक पीरागढ़ी चौक और नरेली की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. रोहिणी से आईएसबीटी कश्मीर गेट वाले रास्ते पर सिर्फ जीटी करनाल की तरफ का रास्ता खुला है. बाकी के रास्तों को बंद करके ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है.

error: Content is protected !!