मानसिक और शारिरिक तकलीफों को दूर करता है योग : ताम्रध्वज साहू
रायपुर। कोरोना संकट के बीच 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार योग दिवस की थीम -‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ रखी गई है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में भी कहीं भी कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया. डिजिटल प्लेटफॉर्म और घर पर ही योग दिवस मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपनी पत्नी के साथ घर में योग किया और पूरे प्रदेशवासियों को योग करने के लिए अपील की।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि योग को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. योग करने से कई रोगों से छुटकारा मिलता है. मानसिक और शारिरिक दोनों तकलीफें दूर होती हैं. मन को शांत रखने के लिए भी योग कारगर है. हमारे वेद, शास्त्रों और ग्रंथों में भी योग की महत्ता बताई गई है. गृहमंत्री ने कहा कि योग को भारत देश ने पूरे विश्व को दिया है और विश्व गुरु के रूप में भारत इस योग के कारण भी बना है.आज योग दिवस पर मैं सभी से अपील करता हूँ कि सभी योग को अपने जीवन मे उतारे.इसी तरह प्रदेश भर के तमाम नेताओं ने अपने-अपने घरों में योगासन किया और लोगों को घर पर रहकर योगा करने की सलाह दी.