December 27, 2024

योगेश तिवारी ने जोगी कांग्रेस का दामन छोड़ा, कहा – पार्टी अपने मूल नीतियों से भटक गई है

maxresdefault

रायपुर । छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस से बेमेतरा विधानसभा प्रत्याशी रहे योगेश तिवारी ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया में पोस्ट कर उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। पार्टी छोड़ने की वजह उन्होंने जोगी कांग्रेस की वर्तमान नीतियों को बताया है। पहले कांग्रेस में रहे युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय योगेश ने अजीत जोगी की नयी पार्टी बनाने पर जोगी कांग्रेस में चले गये थे।  उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा हैं। 


“मेैं योगेश तिवारी जनता कांग्रेस छतीसगढ (जे) पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहां हुं. ।योगेश तिवारी ने कहां कि मा स्व अजीत जोगी जी जाने के बाद से मुझे लगने लगा है कि । जनता कांग्रेस अपने मुल नितीयों से भटक गया है । छतीसगढ में आज कांग्रेस की सरकार ने जो गौधन योजना लागु किया है ।ईस योजना से में बहुत ही ज़्यादा प्रभावित हुआ हुं ।आज अगर मा अजीत जोगी जी होते तो मुझे विश्वास है ।गौधन न्याय योजना का स्वागत करते । ठीक है हम विपक्ष में हैं । सरकार के फ़ैसलो विरोध करना हमारा काम है । लेकिन कभी सरकार के अच्छे कामों का स्वागत होना चाहिए ।दुनियाँ की पहेली ऐसी योजना है ।गौधन न्याय योजना से गौमात की रक्षा होगी ।आज गौमाता के कारण ही हमारे सनातन संस्कृति का डंका पुरे विश्व में बज रहां है भले ही हम गौमाता की सेवा ना कर पाये लेकिन हमें हमेशा गौमाता की रक्षा के लिये तैयार रहना चाहिए ।और छतीसगढ के सरकार ने जो गौधन योजना न्याय योजना और रोका छेका अभियान का में स्वागत करता हुं ।ईसे योजना का फ़ायदा आने वाले समय में छतीसगढ में दिखाई देने लगेगा ।यही सब कारण है ।मेरं विचार अब जनता कांग्रेस के नितीयों से नहीं मिल पा रहां है ।इसलिये में जनता कांग्रेस प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं”

error: Content is protected !!
Exit mobile version