CG : वनरक्षक भर्ती में फिजिकल टेस्ट के दौरान बेहोश होकर गिरा युवक, मौत
कोरबा। वन विभाग में वनरक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. 4 दिसंबर से फिजिकल टेस्ट चल रहा है जो 18 दिसंबर तक चलेगा. कोरबा में भी वनरक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. इसी दौरान एक युवक बेहोश होकर गिर गया.
वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान मौत: कोरबा के टीपी नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में वनरक्षक भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण चल रहा है. इस दौरान अभ्यर्थियों का हाइट, लंबाई, चौड़ाई के साथ ही रेस, ऊंची कूद जैसी गतिविधियों में पास होना पड़ता है. इस दौरान शनिवार सुबह दौड़ लगाने के दौरान एक युवक बेहोश होकर गिर गया. युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कांकेर वनरक्षक भर्ती में युवक की मौत: इससे पहले 9 दिसबंर को कांकेर में वन रक्षक भर्ती के दौरान भी एक युवक की मौत हुई. शहर के सैनिक ग्राउंड में फॉरेस्ट गार्ड के लिए फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा था. इस दौरान 50 मीटर दौड़ लगाते हुए एक युवक बेहोश होकर मैदान में गिर गया.वनरक्षक भर्ती आयोजित करने वाले अधिकारी कर्मचारियों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.
अग्निवीर भर्ती रैली में युवक की मौत: 10 दिसंबर को रायगढ़ स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान दौड़ लगाने के बाद एक 20 साल का युवक मनोज कुमार साहू दौड़ने के बाद बेहोश होकर गिर गया. स्टेडियम में मौजूद जिला स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने अभ्यर्थी की मौके पर ही जांच की. जिसके बाद युवक को रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन वहां युवक की मौत हो गई.