November 24, 2024

असहिष्णुता बयान मामला : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अभिनेता आमिर खान को दी नोटिस

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फ़िल्म अभिनेता आमिर खान और राज्य शासन के जरिये कलेक्टर को नोटिस जारी किया है।  दरअसल अमीर खान ने बढ़ती असहिष्णुता के चलते देश छोड़ने की बात कही थी।  आमीर खान ने कहा था कि असहिष्णुता के कारण ये देश रहने लायक नहीं है, इसलिए मैं और मेरी पत्नी ये देश छोड़ कर जाना चाहते हैं।

मामले में अधिवक्ता अमियकान्त दीवान ने रायपुर निवासी दीपक दीवान की ओर से हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।  इससे पहले उन्होंने निचली अदालत में आमिर खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन निचली अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया था।  इसके बाद याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में मामले को चुनौती दी थी. मामले में सरकार की ओर से उप महाधिवक्ता मतीन सिद्दकी ने पैरवी की।

जस्टिस संजय के अग्रवाल की बेंच ने मामले में आमिर खान और राज्य शासन के जरिये कलेक्टर को नोटिस जारी किया है।
error: Content is protected !!