April 13, 2025

आगरा से छत्तीसगढ़ लौटे बीएसएफ के 14 जवान किए गए क्वारंटाइन

bsf

दुर्ग । उत्तर प्रदेश के आगरा से लौटकर छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंचे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 14 जवानों को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की आशंका के कारण क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में रखा गया है।  एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन जवानों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।  ये जवान आगरा (Agra) के पुलिस लाइन इलाके में 20 दिन रहने के बाद बल के एक ट्रक में सवार होकर शनिवार को भिलाई (Bhilai) पहुंचे थे।  अधिकारी ने कहा, ‘सूचना मिली है कि आगरा शिविर में स्थानीय पुलिस का रसोइया कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.’

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद सभी 14 जवानों की जांच की गई और इसके बाद इनमें से दो को दुर्ग जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया, जबकि शेष को भिलाई इस्पात संयंत्र के एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।  अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के रसोइए से इन जवानों के भी संक्रमित होने की आशंका है।  अधिकारियों ने बंद के दौरान जवानों के आवागमन को लेकर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों को बल के मुख्यालय को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर देना चाहिए, क्योंकि इस प्रकार की कुछ एक घटनाओं के कारण अर्द्धसैन्य बल को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!