December 24, 2024

आज भी ED के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल, बोले- कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करें

arvind-kejriwal-1-1

नईदिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बार-बार समन भेजकर पूचताछ के लिए बुला रही है लेकिन वे नहीं जा रहे हैं। आज भी अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। ईडी ने इससे पहले पांच समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया और अब ईडी ने छठा समन भेजा है लेकिन वे पूछताछ के लिए नहीं गए हैं। केजरीवाल ने इसके बाद बड़ा बयान दिया है, केजरीवाल ने कहा कि ईडी के समन ग़ैर क़ानूनी हैं और ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है। केजरीवाल ने कहा कि ईडी इसे लेकर ख़ुद कोर्ट गई है और अब उन्हें बार बार समन भेजने की बजाय कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करना चाहिए।

error: Content is protected !!