March 19, 2025

ई-पास : कोरोना संक्रमण रोकने बेमेतरा कलेक्टर की सोशल डिस्टेंसिंग पहल

shiv

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा कलेक्टर शिब अनंत तायल ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए  सोशल डिस्टेन्सिंग के लिए  कर्फ़्यू में भी अत्यावश्यक सेवा को जारी रखने के लिए ई पास की परिकल्पना की है। उनके इस पहल से आम जनता को पास प्राप्त करने जिले के सुदूर क्षेत्र से ब्लॉक मुख्यालय या ज़िला मुख्यालय आने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। 

ई पास शुरू होने से जिले के व्यापारियों को दैनिक आवश्यकता के सामान कि आपूर्ति के लिए कार्यालय आने से निजात मिलेगी जिससे व्यापारीगण के समय और संसाधन की बचत होगी ।
ई पास योजना शुरू हो जाने से ज़िले के किसी भी आवेदनकर्ता को कार्यालय नहीं आना पड़ेगा,कोई भी व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर ई पास हेतु इंटरनेट के माध्यम से आवेदन कर सकता है। यदि आवेदन उपयुक्त या विचारणीय पाया जाएगा तो ज़िला प्रशासन के द्वारा ई पास को स्वीकृत कर दिया जाएगा। पास स्वीकृत होते ही आवेदक अपने मोबाइल में ई पास का पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकेगा।

बेमेतरा कलेक्टर ने बताया कि भविष्य में ई पास को व्हाट्सएप एवं ई मेल के माध्यम से भी भेजे जाने की सुविधा प्रदाय की जा सकती है।

बेमतेरा कलेक्टर  शिव अनंत तायल ने जिले के निवासियों से अपील की है कि जिले के नागरिक जो इंटरनेट का उपयोग करते है वह इस ई पास योजना का लाभ उठाए जिससे कि कार्यालयों में अनावश्यक भीड़ पर अंकुश लगेगा साथ ही कोरोना के संक्रमण से भी बचाव होगा।

बेमेतरा कलेक्टर ने यह भी आपील की है कि जिले के नागरिक अनावश्यक आवेदन ना देवे ताकि पास जारीकर्ता अधिकारी का महत्त्वपूर्ण समय खराब ना हो। जिले के नागरिक ई पास हेतु आवेदन बेमेतरा जिले के वेब साइट https://bemetara.gov.in/   के माध्यम से कर सकते है ।  
error: Content is protected !!
News Hub