November 23, 2024

कवर्धा कलेक्टर की पगार कोरोना प्रभावितों के नाम, सीएम सहायता कोष में करेंगे दान

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिलाधीश अवनीश कुमार शरण ने अपने एक माह की पगार कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों को दान देने का फैसला लिया है। डीएम ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से लोगों को बताया कि वे अपनी एक माह की पगार मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देंगे। 

कलेक्टर अवनीश कुमार पहले भी अपनी कई पर्सनल एक्टिविटीज के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं।  अवनीश कुमार शरण तत्कालीन कलेक्टर बलरामपुर रहते हुए अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में दाखिला कराया था, जिसके बाद वे काफी सुर्खियों में रहे। 

फिर उनका कवर्धा ट्रांसफर होने के बाद भी उन्होंने अपनी बेटी को कवर्धा के सरकारी स्कूल में दाखिला कराया।  उनका मानना है कि ‘सरकारी स्कूल के प्रति लोग आकर्षित हो और शिक्षा का स्तर और भी ऊंचा उठे’. साथ ही कलेक्टर की इस पहल के बाद अन्य जगहों पर बहुत से अफसरों ने अपनी बच्ची को सरकारी स्कूल या आंगनबाड़ी में दाखिल कराया है। 

वहीं हाल में ही जनवरी 2020 में अवनीश कुमार शरण को देश के टॉप 10 आईएएस अधिकारियों की सूची में 5वां स्थान मिला था, उन्होंने बैगा-आदिवासियों के पहुंच विहीन गांव में संगी एक्सप्रेस नाम से बाइक एंबुलेंस को भी चालू कराया था, जिससे क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल सके। 

error: Content is protected !!