January 1, 2025

कोरोना अलर्ट : कानन पेंडारी में चीतल की मौत के बाद जू को किया गया सैनिटाइज

kanan-pendari

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी जू में सोमवार को एक चीतल की मौत हो गई, जिसकी वजह से पूरा जू प्रशासन परेशान है।  बताया जा रहा है कि चीतल की मौत अधिक उम्र हो जाने की वजह से हुई है, लेकिन एहतियात बरतते हुए कोरोना संक्रमण से जू के जानवरों को बचाने के लिए बिलासपुर नगर निगम की टीम ने एडवाइजरी जारी कर जू में सैनिटाइजेशन का काम शुरू करा दिया है। इसी तरह एहतियातन राजधानी के जंगल सफारी और नंदन वन में भी मंगलवार को  सैनिटाइजेशन का काम बड़े पैमाने पर किया गया है। 

 
बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में लगातार वन्यजीवों की मौत हो रही है, जिससे जू प्रशासन सकते में है।  सोमवार को हुई चीतल की मौत पर डीएफओ ने सफाई देते हुए कहा है कि इसकी मौत अधिक उम्र हो जाने के वजह से हुई है। दूसरी ओर न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स जू में बाघ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद देश में सभी जू को एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इस एडवाइजरी  का  असर छत्तीसगढ़ के भी ज़ू में दिख रहा हैं। 

कानन पेंडारी जू ने भी एहतियात बरतना शुरू कर दिया है।  कानन पेंडारी में मंगलवार से सैनिटाइजेशन काम शुरू कर दिया गया है।  सभी रेंजर्स और जू के कर्मचारियों को भी मास्क और सैनिटाइजर दे दिया गया है।  अब रोजाना जू का खास ध्यान रखा जाएगा।  वहीं इस महामारी से बचाने के लिए वन्यजीवों की सेहत की जांच कराई जाएगी।  इसी तरह का काम जंगल सफारी में भी किया जा  रहा हैं। 

error: Content is protected !!