December 26, 2024

कोरोना के चलते आरबीआई ने रेपो रेट घटाया, गवर्नर शक्तिकांत दास ने की घोषणा

shaktikant
मुंबई। कोरोना वायरस के चलते देश की अर्थव्यवस्था भी बिगड़ने लगी है। इसके चलते वित्त मंत्रालय ने 1 लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास भी प्रेस कांफ्रेंस ली गई। इस दौरान उन्होंने रेपो रेट में कमी करने की घोषणा की। इसके साथ ही रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत की कमी कर दी गई है। नया रेपो रेट 5.15 प्रतिशत से घटकर 4.4 प्रतिशत हो गया है। रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिस पाइंट की कटौती कर दी गई है जो अब 4 प्रतिशत हो गया है।
गवर्नर दास ने कहा कि पूरी दुनिया में मंदी के हालात बन गए हैं लेकिन हम इससे निपटने के लिए तैयार हैं। RBI देश के लोगों के साथ है। लोगों को सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। भारत हर वो कदम उठाएगा जिससे देश की अर्थव्यवस्था बेहतर बनी रहे।
कोरोना का देश की जीडीपी पर भी असर पड़ेगा। गवर्नर द्वारा रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट कम कर दिया गया है ऐसे में बैंक कस्टमर्स की ईएमआई को भी कम कर सकते हैं। हालांकि इसकी सीधे तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।
error: Content is protected !!