December 26, 2024

कोरोना वायरस : झालम की सीमा ग्रामीणों ने बैरिकेड्स लगाकर की बंद

jhalm
बेमेतरा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब शहर के लोग समझे या न समझे पर गाँव में इसका भरपूर पालन होता दिख रहा हैं। गाँव की सीमाएं भी ग्रामीणों ने पूरी तरह सील कर रखी हैं।  कुछ ऐसा ही किया हैं छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नवागढ़ मार्ग पर स्थित ग्राम झालम के लोगों ने, यहाँ ग्रामीणों ने गांव की मुख्य सीमा पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, जहां बिना अनुमति प्रवेश निषेध कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के मद्देनजर झालम में लोगों ने सरपंच की सहमति के बाद बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।  जहां गांव वालों को भी प्रवेश द्वार पर साबुन से हाथ धोने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।  बाहरी व्यक्ति को सरपंच की अनुमति के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है, ताकि कोविड-19 के प्रकोप से बचा जा सके।

सरपंच टेकुराम साहू ने बताया कि बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।  वहीं बिना काम के गांव के व्यक्तियों को बाहर भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है, साथ ही गांव के अंदर लोगों को समझाया भी जा रहा है। बहरहाल ग्रामीणों की इस पहल की लोग तारीफ़ भी कर रहे हैं।

error: Content is protected !!