कोरोना सतर्कता : छत्तीसगढ़ में स्कूल अनिश्चितकाल तक के लिए बंद
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश पर संशोधन करते हुए आगामी आदेश तक बंद करने का नया आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार कोरोना की स्थिति के अनुसार ही स्कूल-कॉलेज को पुनः चालू किया जाएगा। यानी अब अनिश्चितकाल तक के लिए राज्य के स्कूल-काॅलेज बंद रखे जाएंगे।
बता दें देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 175 पहुंच गई है. वहीं अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 15 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। एक युवती को चिन्हित किया गया है. जिसका इलाज रायपुर एम्स में जारी है। कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार ने कई दिशा-निर्देश जारी किए गए. स्कूल-कालेजों के अलावा शाॅपिंग माल, मल्टीप्लेक्स, जिम, डिपार्टमेंटल स्टोर, ब्यूटी पार्लर बंद कर दिए है। सार्वजनिक जगह पर भीड़ ना उमड़े लिहाजा नगरीय निकाय क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है।