चॉक-पेंसिल को अनूठे आकार देकर कलाकृतियां बनाता है भानुप्रताप
धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लाक का युवक भानु की कलाकृतियां इन दिनों सूबे में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। कहा जाता है की दुनिया में हर कार्य संभव है। बिना प्रशिक्षण और गुरु के वनांचल का युवा चॉक और पेंसिल की नोक पर आकर्षक कलाकृतियां बनाता है, जिसे वहां से गुजरने वाले एकटक देखते हैं और उसके हुनर की तारीफ करने से नहीं चूकते। जिले के नगरी ब्लॉक के ग्राम मुकुंदपुर निवासी कलाकार भानुप्रताप कुंजाम 21 वर्ष अन्य कलाकारों से बिल्कुल अलग है। यह कलाकार बोर्ड पर लिखने वाली चॉक पर अलग-अलग लगभग 100 तरह की आकृतियां बना चुका है। इतने से भी इस युवा कलाकार का मन नहीं भरा तो इसने पेंसिल की नोक पर बारीक कलाकारी करना आरंभ कर दिया है। लगातार अपनी कलाकारी से ग्रामीणों को आकर्षित कर रहा हैं वनांचल में रहने और प्रचार-प्रसार से दूर होने के कारण भानुप्रताप की कला सघन वनांचल के गांवों में ही दबकर रह गई है।