December 27, 2024

छत्तीसगढ़ : पीएम केयर फंड में 25 करोड़ देगी बीजेपी, कार्यकर्ताओं से ऐसे मदद करने की अपील

bjp office
रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजे हालातों के बीच लोगों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी सामने आई है।  प्रदेश बीजेपी ने प्रधानमंत्री केयर फंड में 25 करोड़ रुपये देने का लक्ष्य तय किया है।  बीजेपी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से 100-100 रुपये देने की अपील की है।  साथ ही 10-10 लोगों को भी सहायता करने के लिए प्रेरित करने को कहा है।  पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं तक तय प्रोफार्मा में जानकारी उपलब्ध कराने सहित शक्ति केंद्र प्रभारियों के माध्यम से निचले स्तर पर जिम्मेदारियां तय करने का निर्णय लिया है। 
 

अपने लक्ष्य की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी  ने कहा कि देश पर जब संकट है तो ऐसे में बीजेपी कैसे पीछे रह सकती है।  प्रदेश बीजेपी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ देने का लक्ष्य तय किया है।  शक्ति केंद्र प्रभारियों के माध्यम से इसे एकत्रित किया जाएगा. फिर इसे पीएम राहत कोष में दिया जाएगा।  विक्रम उसेंडी ने यगह भी बताया कि प्रदेश के लक्ष्य पर केंद्रीय बीजेपी की पैनी नजर है।  राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी को अपने तय लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का आग्रह किया है। 

error: Content is protected !!