December 22, 2024

छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी ने पाॅवर सेक्टर में दिखाया दम : देशभर के विद्युत गृहों में मिला तीसरा स्थान

subrata

रायपुर।  भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन कार्यरत केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के मुताबिक स्टेट सेक्टर में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के ताप विद्युत गृहों को देशभर में तीसरा स्थान मिला है।  साथ ही  कोरबा स्थित डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह ने देशभर में आठवां सर्वश्रेष्ठ पावर प्लांट का दर्जा हासिल किया है।  पावर कंपनी के चेयरमेन सुब्रत साहू ने कहा है कि यह उपलब्धि राज्य के लिए गर्व की बात है।  उन्होंने जनरेशन कंपनी की सभी टीम को बधाई दी है।  साहू ने कहा है कि हम आगे भी बिजली के मामले में छत्तीसगढ़ को देश में अग्रणी बनाए रखेंगे। 

इधर पावर जनरेशन कंपनी के हिस्से आई इस उपलब्धि को लेकर एमडी एन के बिजौरा ने कहा कि देशभर में कुल 34 स्टेट सेक्टर के अधीन विद्युत गृहों का संचालन किया जाता है।  छत्तीसगढ़ के विद्युत गृहों ने अधिकतम उत्पादन के साथ उच्च प्लांट लोड फैक्टर 67.32 फीसदी दर्ज किया है।  यही वजह रही कि केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ने देश के सर्वश्रेष्ठ तीन पावर कंपनीज में छत्तीसगढ़ को शामिल किया। 

इस तरह की सेंट्रल, स्टेट तथा प्राइवेट पावर सेक्टर में शामिल सभी पावर प्लांट्स के बीच छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी के कोरबा स्थित डीएसपीएम विद्युत गृह को पहले दस सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृहों की श्रेणी में शामिल किया गया है. इस संयंत्र में 250-250 मेगावाट की दो इकाइयां संचालित की जा रही है. कुल 500 मेगावाट क्षमता वाले इस प्लांट ने 87.61 फीसदी पीएलएफ दर्ज किया है। बता दें कि देश के सरकारी बिजली कम्पनियों में पहले नम्बर पर सिंगरैनी कोलीयारीस तथा दूसरे नम्बर पर तेलंगाना पावर जनरेशन कंपनी रही।  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!