December 27, 2024

डायल 112 में तैनात आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत, नाइट शिफ्ट में लगाई गई थी ड्यूटी

jawan

रायपुर/अभनपुर। कोरोना संकट के बीच गोबरा नवापारा थाना इलाके में डायल 112 में तैनात आरक्षक तुलसीराम भोई की आज तड़के सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई है. 

मिली जानकारी के अनुसार बैच क्रमांक 1184 के आरक्षक तुलसीराम भोई की रात में नाइट शिफ्ट ड्यूटी डायल 112 में लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान सुबह 5 बजे उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई, तो उन्होंने डायल 112 के चालक उमेश साहू से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले चलने को कहा. इलाज के दौरान ही आरक्षक की हार्ट अटैक आने से सांसे रूक गई.घटना की सूचना तत्काल डॉक्टरों ने थाना प्रभारी राकेश ठाकुर को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी सहित थाने के स्टाफ अस्पताल पहुंचे और परिजनों को जानकारी देकर अस्पताल बुलवाया गया है. फिलहाल अस्पताल में ही पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. 

error: Content is protected !!