पंडवानी गायिका तीजनबाई पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बनाएंगे बायोपिक
रायपुर । हाथ में इकतारा लिए जोशभरे स्वरों के साथ झूमते और सुरों में खोते हुए एक महिला..ठेठ पारंपरिक वेशभूषा और परंपरागत आभूषण..माथे पर बड़ी सी गोल बिंदी..कमर पर अदा के साथ रखा हुआ दूसरा हाथ..इन विशेषताओं के अलावा जोश जगाते स्वरों के साथ तान छेडते हुए वह जब गाती है तो देश-विदेश के श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। जी हां, यहां छत्तीसगढ़ की गौरव पद्मश्री और पद्मभूषण विख्यात पंडवानी गायिका तीजनबाई का जिक्र हो रहा है। जिक्र भी क्यों न हो? वह इसलिए कि तीजनबाई समूचे छत्तीसगढ़ राज्य को गर्व करने का एक और मौका फिल्म के जरिए दिलाने जा रही हैं।
खबर यह है कि भिलाई निवासी तीजनबाई के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने जा रही है। फिल्म में पंडवानी गायिका के जीवन का संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय स्तर की गायिका बनने तक के सफर को सिनेमाई पर्दे पर दिखाया जाएगा।
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मशहूर पंडवानी लोक गायिका तीजनबाई की जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस फिल्म का निर्देशन उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी करेंगी। फिल्म को लेकर पद्मश्री तीजनबाई से बातचीत हो चुकी है।
फिल्म अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि पंडवानी गायिका तीजन बाई अपने आप में एक किंवदंती हैं। मुझे आलिया पर पूरा यकीन है कि वह इस फिल्म को सिर्फ फेस्टिवल के लिए नहीं, बल्कि आज के आम दर्शकों को ध्यान में रखकर इसे बेहद प्रासंगिकता के साथ बनाएंगी।
उत्तरप्रदेश के मेरठ की मूल निवासी आलिया ने फिल्म मेकिंग के लिए बाकायदा तीजनबाई से संपर्क किया और उनके जीवन को करीब से समझा। फिर तीजनबाई की सहमति के बाद फिल्म निर्माण की घोषणा दिल्ली व मेरठ में की।
लोकगायिका तीजनबाई ने बताया कि मेरी बायोपिक को लेकर चर्चा हुई है। जल्द ही कलाकारों की कॉस्टिंग के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिलहाल, नवाजुद्दीन के परिवार में उनकी बहन के निधन के कारण यह प्रोजेक्ट थोड़ा आगे बढ़ गया है।
फिल्म निर्देशिका आलिया सिद्दीकी ने जनरपट को बताया कि तीजन बाई के किरदार के लिए विद्या बालन, रानी मुखर्जी और प्रियंका चोपड़ा के नाम पर चर्चा हो रही है, वहीं उनके नाना के किरदार के लिए महानायक अमिताभ बच्चन से संपर्क किया गया है। अमिताभ को स्क्रिप्ट और किरदार पसंद आया है, लेकिन अभी तक उनके नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं है।
लव आजकल फेम निर्देशक इम्तियाज अली भी पंडवानी गायिका तीजनबाई के जीवन पर फिल्म निर्देशित करने की घोषणा वर्ष 2014 में कर चुके है, लेकिन उनका प्रोजेक्ट अभी तक आकार नहीं ले पाया है। गौरतलब रहे कि माह अगस्त 2014 में तीजनबाई से उनके भिलाई सेक्टर-1 स्थित निवास पर मिलने इम्तियाज अली व अभिनेता रणबीर कपूर आए थे।