March 20, 2025

परीक्षा के दबाव ने ले ली ग्यारहवीं की छात्रा की जान,फांसी लगाकर की खुदकुशी

08d34077-0162-4257-8f0b-d732326f1015

बिलासपुर/मस्तूरी। अमूमन परीक्षा के आते ही छात्रों पर अच्छे नंबरों को लाने का दबाव भी बढ़ जाता है।  पढ़ाई और नंबरों के इसी दबाव ने फिर से एक छात्रा की जान ले ली।  मस्तूरी थाना क्षेत्र में ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर में फांसी का लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस के मुताबिक मृतिका मल्हार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा ग्यारहवी की छात्रा थी।  बुधवार रात खाना खाने के बाद सभी सोने के लिए चले गए. गुरुवार की सुबह 4 बजे उसके पिता खेत जाने के लिए उठे और कमरे में जब बेटी को नहीं देखे तो पत्नी दसमत बाई को बताया और उसकी तलाश करने लगे।  बेटी को तलाश करते हुए जब ऊपर बने कमरे में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. बेटी मनीषा धीवर फांसी के फंदे पर झूलती मिली।
जिसके बाद मृतिका के पिता मल्हार चौकी पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी।  मौके पर पहुंची पुलिस को छात्रा के पास से एक सुसाइडल नोट मिला. जिसमें परीक्षा की तैयारी पूरी नहीं होने की वजह से आत्महत्या किये जाने का जिक्र है. फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
error: Content is protected !!
News Hub